Follow us!

Disclaimer:

Get in touch with us

Item has been added

Get 20% off!arrow_drop_up

गौसुल आलम करम कीजिए

गौसुल आलम करम कीजिए
मखदूम अशरफ करम कीजिए 
दूर हम सब का गम कीजिए
मखदूम अशरफ किजिए 
देता हु वास्ता में तुम्हारे ही आल का
सदका अता हो फातिमा जहरा के लाल का
आज अपनी इल्तिजा का भरम चाहता हु में
बस आपकी निगाहें करम चाहता हु में
तुम हो नबी की आल ओ जाने बतुल हो
ऐ शाहे सिमना अर्ज हमारी कुबूल हो
दौलत की तलब है ना तमन्ना ए माल है
हर अशरफी के लब पे यही इक सवाल है
अशरफ हमारे दिल की ये हसरत निकल दो
दुखियों पे एक निगाह मोहब्बत की डाल दो
बिगड़ी बना दो आज हर एक बदनसीब की
अशरफ तुम्हारे हाथ ही इज्जत गरीब की
रौशन हे जिनके दम से कीछौछा की सरजमी
गुम्बद हरा भरा है और रोज़ा हे दिलनशी
वो रौशनी खुदा की कसम चाहिए हमे
हम तालिबे करम है करम चाहिए हमे