हमारे पर का पालन करें!

Disclaimer:

हमारे साथ जुड़े

आइटम जोड़ दिया गया है

20% छूट पाएं!तीर_ड्रॉप_अप

तकलीद की ज़रूरत क्यों?

  • person Makhdoom Ashraf Foundation
  • calendar_today
  • comment {शून्य टिप्पणियां
Taqleed Ki Zaroorat Kyu?

तकलीद की ज़रूरत क्यों?

सवाल - बहुत से लोग ऐतेराज़ करते हैं, जब हम खुद कुरान व हदीस पढ़ सकते हैं और कुरान व अहादीस से अपने मसले का हाल दरियाफ़्त कर सकते हैं, तो फिर हमें मुजतहिदीन की तक़लीफ़ की क्या ज़रूरत है?
जवाब - अगर किसी को उलूम ए कुरान व उलूम ए हदीस में इतनी ही नजर हो तो फिर वो शख्स खुद मुजतहिद है और उस शख्स को किसी की तकलीद की जरूरत नहीं है, क्योंकि अगर किसी कुरान में नासिख व मनसूख, मोहकम व मुतशाबेह, मुतलक व मशरूत आयत, लुगात ए अरब का आलिम हो और अहादीस के मंदरजा जैल उलूम का माहिर हो तो उस पर तकलीद साकिब ही हो जाएगी और वो उलूम ए हदीस का दरजा जैल है जिनको मुजतहिद बनने के लिए हासिल करना जरूरी है।
(1) मोहद्दिस की सदाकत का इल्म
(2) इस्नाद ए हदीस का इल्म
(3) हदीस ए आली का इल्म
(4) हदीस ए नाज़िल का इल्म
(5) रिवायत ए मौक़ूफ़ा का इल्म
(6) उन इस्नाद का इल्म जिसकी सनद पैगम्बर ए इस्लाम अलैहिस्सलाम से ज़िक्र न हो
(7) सहाबा के मरातिब का इल्म
(8) अहादीस ए मुरसला और उनके सिलसिले में पेश की जाने वाली देलीलो की मौत
(9) ताबईन से नकल की गई अहादीस का इल्म
(10) इस्नाद ए मुसलसल का इल्म
(11) अहादीस ए मोअनना का इल्म
(12) रिवायत ए मो'ज़ल का इल्म
(13) अहादीस ए मुदर्राज की पहचान
(14) ताबईन की शनाख़्त का इल्म
(15) तबा ताबईन की मआरिफत
(16) अकाबिर वा असागीर की मआरेफात
(17) औलाद ए असहाब का इल्म
(18) जराह वा ता'दील का इल्म
(19) सहीह व साक़ीम की पहचान
(20) फ़िक़हुल हदीस का इल्म
(21) नासिख व मनसूख अहादीस का इल्म
(22) मतां मे गरीब (ना मानूस) अल्फाज इस्तेमाल हो उनका इल्म
(23) अहादीस ए मशहूर का इल्म
(24) ग़रीब और ना मानुस अहादीस का इल्म
(25) अहादीस ए मुफ़राद का इल्म
(26) उन लोगो की मौत जो हदीस में तड़प कर देते है
(27) हदीस की इल्तो का पता
(28) शाज़ रिवायत का इल्म
(29) पैगम्बर अलैहिस्सलाम की उन हदीसों को जाना जो दूसरी हदीसों से मुआरिज़ न हो
(30) उन हदीसों की मौत जिनका कोई रुख किसी रुख से मुआरिज़ ना हो
(31) अहादीस में अल्फ़ाज़ ए ज़ायेद की म'रिफ़त
(32) मोहद्दिसीन के मज़हब की इत्तेला
(33) मुटून की तहरीरी गलतियों से आ रही है
(34) मुजाकरा ए हदीस का जाना और मुजाकरा करते हुए रास्तेगो की मौत
(35) इस्नाद में मोहद्दिसीन की तहरीरी गलतियों की इत्तेला
(36) सहाबा, ताबईं और उनके भाईयो बहनों की असरे हाजिर तक मौत
(37) उन सहाबा, ताबईन, ताबईन की मौत जिन में से बस एक रावी ने रिवायत की हो
(38) उन सहाबा, ताबईं और उनके मानने वाले में से जो रावी है असरे हाज़िर तक उनकी क़बाएल की मौत
(39) सहाबा से असरे हाज़िर तक के मोहद्दिसीन के अनसाब (नसब) का इल्म
(40) मोहद्दिसीन के नामो का इल्म
(41) सहाबा, ताबईन, तबा ताबईन और असरे हाज़िर तक उनके मानने वालों की नीयत को जाना
(42) रवायां ए हदीस के वतन की पहचान
(43) सहाबा, ताबईन, तबा ताबईन की औलाद और उनके गुलामों की म'रफत
(44) मोहद्दिसीन की उमर की इत्तेला, विलादत से वफ़ात तक
(45) मोहद्दिसीन के अलकाबात की म'रिफत
(46) उन रावियों की मौत जो एक दूसरे से करीब है
(47) रावियों के क़बाएल, वतन, नाम, कुन्नियत और उनके पेशो में मुताशाबेहात की पहचान
(48) गजवात ए पैगम्बर अलैहिस्सलाम के एक खुतूत वगैरा का इल्म जो उनके बादशाहो को तहरीर फरमाये
(49) मोहद्दिसीन ने अपनी किताबों में जिन अबवाब को जमा किया है उनकी मौत का इल्म और इस बात की जुस्तुजू के उन में से कोंसा हिस्सा ज़ाये होगया है
(50) इसके अलावा अहादीस की मंदरजा जैल अक़साम का भी इल्म होना चाहिए
(1) सहीह
(2) हसन
(3) ज़ईफ़
(4) मुसनद
(5) मुत्तसिल
(6) मार्फू
(7) मौक़ूफ़
(8) मकतू
(9) मुर्सल
(10) मो'ज़ल
(11) तडलीस
(12) शाज़
(13) गरीब
(14) मो'आन'आन
(15) मोअल्लक
(16) मुफ़रद
(17) मुदर्राज
(18) मशहूर
(19) मुशहाफ़
(20) आली
(21) नाज़िल
(22) मुसलसल
(23) मारूफ़
(24) मुनकर
(25) मजीद
(26) नासिख
(27) मनसूख
(28) मकबूल
(29) मुश्किल
(30) मुश्तरक
(31) मोटालिफ
(32) मुख़्तलिफ़
(33) मतरूह
(34) मटरूक
(35) मोअव्वल
(36) मुबीन
(37) मुजमल
(38) मोअल्लल
(39) मुज़तरिब
(40) मोहमल
(41) मझुल
(42) मोज़ू
(43) मकलूब
(44) हदीस ए मसूर
(45) कुदसी
(46) अज़ीज़
(47) ज़ायदुस सिक़ा
(48) मौसूक
(49) मुतवातिर
अब अगर कोई शाखा तकलीद न करना चाहे तो ठीक है, वह तमाम उलूम को हासिल करे और कुरान व हदीस से अपने मसाइल का हाल निकाले और जो ऐसा न कर सके, उसके पास इतना वक्त न हो तो उसके पास तकलीद करने का और कोंसा रास्ता रह जाता है।